आज मैं एक नई कहानी शुरू करने जा रही हूं , यह कहानी है डॉ उदयवीर सिंह सिद्धू ❤️ और साची प्रीत कौर मान❤️ की। हमारी कहानी के हीरो डॉक्टर उदयवीर सिंह सिद्दू❤️ । उदयवीर जी डॉक्टर हैं और उनका बठिंडा मैं Sidhu institute of Medical science and research नाम का हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज है।डॉक्टर उदयवीर सिंह सिद्ध Dean है। डॉक्टर उदयवीर कार्डियोलॉजिस्ट हैं। मतलब के दिल के डॉक्टर ☺️। डॉक्टर उदयवीर सिंह सिद्धू की उम्र 32 साल, हाइट 6 फिट, रंग गोरा मगर हमारी साची प्रीत ❤️ से कम। कम बोलने वाले ,अपने काम से काम रखने वाले, यह हॉस्पिटल एंड कॉलेज उनका जुनून है इसी के लिए दिन रात लगे रहते हैं। अपनी फैमिली को प्यार करने वाले ऐसे हैं हमारे डॉक्टर उदयवीर सिंह सिद्धू। प्यार से सब वीर कहते हैं। अपने परिवार में सभी इज्जत करते हैं और सभी की बात मानते हैं। यह सोचते हैं कि इन्हें भी अपने पापा ,बड़े भैया और दादा को जैसे लाइफ पार्टनर मिले। इन्हें भी वैसी लाइफ पार्टनर चाहिए । इन्हें लगता है कि अगर दादाजी की इतनी लंबी उम्र है और वह इतने सेहतमंद हैं तो सिर्फ दादी की वजह से ।क्योंकि दादी उनकी देखभाल करती है और जो सही ना हो वो उसको रोक भी सकती है। उनके पापा को भी उनकी मम्मी ही संपूर्ण करती है और बड़े भैया तो भाभी के बिना कुछ भी नहीं । इन्हें भी लगता है कि काश इनकी जिंदगी में भी कोई ऐसी औरत आए जो इन्हें संपूर्ण कर दे। जो इन की गलतियों के लिए इन्हें रोक सके और सही होने पर इनको शाबाशी दे सके। मगर ये जानते हैं कि उनकी मम्मी और दादी के जैसी औरतें अब नहीं होती। इनके पूरे घर में इनके दादी मम्मी और भाभी की बात कोई नहीं मोड़ सकता उनको हमेशा ही सही माना जाता है। ये औरतें कभी गलत हो ही नहीं सकती वीर को भी यही लगता है। मगर इनके जैसी औरत क्या वीर की जिंदगी में भी आ सकेगी। वीर को तो इसकी आस ही नहीं है। अब देखते हैं इनकी फैमिली में कौन-कौन है। उदयवीर के दादाजी: गौतम सिंह सिद्धू उदयवीर की दादी जी: बलवीर कौर सिद्धू उदयवीर के पापा: गुरविंदर सिंह सिद्धू उदयवीर के मम्मी: गुरमीत कौर सिद्धू। उदयवीर के बड़े भाई: हरमिंदर सिंह सिद्धू उदयवीर की भाभी: अमरजीत कौर उदयवीर की बहन: जसविंदर कौर उदयवीर की बहन के पति: समर दीप सिंह संधू उदयवीर के बड़े भाई हरमिंदर सिंह और उनकी बहन के बच्चे भी हैं जैसे-जैसे स्टोरी आगे बढ़ेगी हम इनके साथ साथ और लोगों को भी आपसे मिल पाएंगे।  Doctor udayveerSingh Sidhu अब बारी आती है हमारी कहानी की नायिका सांची प्रीत की। तो बने रहिए hamare sath ❤️ सांची जो अपने नाम की तरह बहुत सुंदर है। गोरा रंग, बड़ी काली काली आंखें, बाल न ज्यादा लम्बे ना ज्यादा छोटे, ऊंचाई 5 फुट 4 इंच । सांची की उम्र 24 साल है।वह अपने दादा और भाई की लाडली हैं । उसके मां-बाप नहीं नहीं थे। उन दोनों भाई बहन को दादा और दादी ने मां-बाप बनकर पाला था ।उसका भाई उससे 15 साल बड़ा था। उसके लिए भी बह बेटी जैसी है। उसकी भाभी ने भी उसे मां का प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने भी अपने भाई और भाभी की कोई बात नहीं मोड़ी। जैसा उन्होंने कहा हमेशा वैसा किया। उसका परिवार ही उसकी जान था। वह अपने दादा के लिए तो कुछ भी कर सकती थी ।यह सब लोग चंडीगढ़ में रहते थे । (सांची के दादाजी) देव सिंह मान (सांची के बड़े भाई) मनवीर सिंह मान (सांची की भाभी) हर्षदीप कौर मान सांची के दो शैतान से भतीजे भतीजी भी हैं। मतलब के मनवीर सिंह मान और हर्षदीप कौर मान के दो बच्चे।
Please log in to comment.
गौतम सिंह सिद्धू और मान सिंह सिद्धू यह दोनों गहरे दोस्त हैं और इनका एक तीसरा दोस्त भी है उसका...
Please Install App To Read This Part