हाय दोस्तों, मेरी लव स्टोरी 2011 से शुरू हुई। जब मैं 9वीं कक्षा में थी और वो 10वीं में था। हम दोनों के स्कूल अलग थे। उस समय मैं मुंबई से अपने मामा के घर गांव में पढ़ने गई थी। एक लड़का था जो हमेशा मुझे देखता रहता था, मैं भी उसे देखती थी लेकिन तब वो मुझे पसंद नहीं था। इसलिए मैंने उसे इग्नोर कर दिया। उसकी एक कज़िन मेरी क्लासमेट थी और वो अपनी कज़िन से मेरे बारे में हमेशा पूछता रहता था। एक दिन उसने अपनी कज़िन से कहा कि वो मुझे “आई लव यू” बोलने के लिए कहे। तो उसने स्कूल में आकर मुझसे “आई लव यू” कहा और बताया कि उसके भाई ने कहा है और वो मुझे बहुत प्यार करता है। उस समय मैं शॉक में थी। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी लाइफ में ऐसा होगा। मैंने उस वक्त कोई रिप्लाई नहीं दिया। उसकी कज़िन रोज कॉल्स में मेरे साथ उसकी बातें करती थी, धीरे-धीरे मुझे भी उसे पसंद करने लगी। 9वीं का एग्जाम हो गया और मैं मुंबई समर हॉलिडे के लिए आने वाली थी। उसने अपनी कज़िन से अपना नंबर दिया था मुझे। 15 मई 2012 को मैं मुंबई आ गई, उसका नंबर मेरे पास था लेकिन मैंने कभी कॉल नहीं किया। फिर 10 अगस्त को मैं गांव वापस गई, मेरा स्कूल शुरू हो गया था। मैं 10वीं में थी और वो 11वीं में। तब मैं भी उसे प्यार करने लगी थी। उसे बताना चाहती थी लेकिन उसका नंबर खो गया था मुझसे। तो मैंने उसकी कज़िन से फिर से उसका नंबर मांगा और उसने दे दिया। मैंने उसे दिवाली के दिन पहली बार कॉल किया। वो बहुत खुश हुआ और मैंने उसे उसी दिन “आई लव यू” बोल दिया। उसने कहा कि वो एक साल से मेरे रिप्लाई का इंतजार कर रहा था। उस समय मेरे पास मोबाइल नहीं था, मैं अपनी मामी का मोबाइल यूज़ करती थी। उसका कॉलेज मेरे स्कूल से बहुत दूर था, इसलिए मैं पहले घर पर आ जाती थी और अपनी मासी के घर जाकर, जो कि उसके घर के पास था, उसके आने का इंतजार करती थी। वो भी कॉलेज से आते ही मुझे देखने चला आता था। धीरे-धीरे हमारी बातें शुरू हो गईं। हम दिन भर मैसेज से बात करते थे और रात को कॉल पर बातें करते थे, सारी रात बात करते थे। हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे। उसका 12वीं का बोर्ड एग्जाम शुरू हुआ। उसके एग्जाम के समय मैं अपनी मासी के घर ही रहने गई थी। रोज सुबह वो एग्जाम देने जाता और मैं छत पर खड़ी होकर उसे बेस्ट ऑफ लक कहती थी। वो मुझे बिना देखे जाता ही नहीं था। उसका एग्जाम हो गया, वो पास हो गया 12वीं में और मैं 11वीं में। फिर वो अपनी बुआ के घर रायबरेली चला गया बी.टेक की तैयारी करने। वो हफ्ते में एक बार घर आता था। मैंने उसे कॉल और मैसेज करना बहुत कम कर दिया था। 2014 शुरू होने वाला था, न्यू ईयर के दिन मैंने उसे कॉल किया। वो बहुत गुस्सा हुआ मुझ पर, कॉल नहीं करती थी न इसलिए। इसके बाद वो 1 महीने तक घर नहीं आया, मैं उसके आने का इंतजार करती रही। 25 जनवरी 2014 को वो घर आया और 26 जनवरी को हम दोनों घूमने गए। एक साथ नहीं थे लेकिन एक जगह थे दोनों। उस दिन मैंने उसे सॉरी बोला और उसने मुझे माफ भी कर दिया। तब से हमारी बातें फिर से शुरू हो गईं। हालांकि पहले जैसी बात नहीं करते थे, लेकिन 1-2 घंटे बात करते थे। मेरा 12वीं का एग्जाम शुरू हुआ, तब वो घर आ गया था। मुझे रोज बेस्ट ऑफ लक कहता और रोज समझाता था कि ये-ये पढ़के जाओ, एग्जाम में 100% आएगा और वो क्वेश्चन आते भी थे एग्जाम में। 15 मई 2015 को मेरा 12वीं का एग्जाम का रिजल्ट था। उसने मेरा सीट नंबर लिया और मेरा रिजल्ट देखा। वो खुद भी पढ़ाई में स्मार्ट था और मुझे भी बना दिया था। मैं 4 जुलाई 2015 को मुंबई आ गई अपनी डिग्री करने के लिए। मैंने मुंबई में किसी कॉलेज में बी.एससी. में एडमिशन ले लिया। वहीं से पढ़ाई शुरू की और वो गांव से ही बी.टेक की तैयारी कर रहा था। मुंबई आने के बाद भी हमारा रिलेशन अच्छा था। हम एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते थे जितना पहले करते थे। मेरा बी.एससी. पहला साल हो गया। फिर मैं गांव गई उससे मिलने और मिली भी। फिर मेरा दूसरा साल शुरू हो गया। मैं फिर से मुंबई आ गई उसे गांव में छोड़कर, उस समय उसे मेरी बहुत जरूरत थी। मैं उसे बोल भी रही थी कि मैं नहीं जाऊंगी मुंबई, लेकिन वो बोलता कि नहीं, तुम जाओ, तुम्हारा कॉलेज शुरू हो गया है। इसलिए मैं यहां आ गई। मेरा यह दूसरा साल बहुत खराब रहा। इस साल मैंने उससे बात करना बंद कर दिया, मेरी फ्रेंड्स की वजह से। वो लोग के सामने बात करो तो वो लोग बात भी नहीं करने देती थीं। फिर भी वो कुछ नहीं बोलता था। 6 फरवरी 2017 को मैंने उसे कॉल किया। उसने मेरा कॉल काटकर कॉल बैक किया और मजाक में कहा कि कॉल क्यों किया, तुमने। मेरा मूड मेरी फ्रेंड की वजह से ऑफ था। वैसे ही मैं गुस्से में थी, ऊपर से उसने ऐसा बोल दिया तो मैंने पूछा, क्या कॉल नहीं करना चाहिए था? उसने मजाक में कहा कि नहीं, नहीं करना चाहिए था। तो मैंने गुस्से में कॉल कट कर दिया। उसी दिन से वो मुझसे आज तक गुस्सा है, बात नहीं कर रहा है। कितना भी कॉल किया मैंने, न कॉल रिसीव कर रहा है और न ही मैसेज के रिप्लाई दे रहा है। कृपया दोस्तों, बताइए कि मैं क्या करूं?? हमारे रिलेशनशिप को 6 साल हो गए हैं और मैं उसे खोना नहीं चाहती। वो बोल रहा है कि अब मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगा। मैं उसके बिना नहीं रह सकती। वह मेरी जिंदगी है और मैं सच में उसे प्यार करती हूँ और हमेशा प्यार करूंगी।
Please log in to comment.